![सांकेतिक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, सब स्टेशन अटेंडेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कब खत्म हो रहे आवेदन
अधिसूचना में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 है, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 863 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना पर विस्तृत रिक्तियों की जांच कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति),महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। जबकि, बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
सैलरी डिटेल
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पदानुसार 19,900 रुपये से लकेर 1, 51,100 रुपये तक तनख्वाह मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वन टियर और टू टियर परीक्षा योजना के आधार पर होगा।
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- फिर आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आखिरी में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: क्या बिना वोटर कार्ड के कर सकते हैं मतदान
School Holiday: इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश