
CUET UG 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से सीयूईटी यूजी के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल, 24 मार्च 2025 को समाप्त कर दिया जाएगा। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक नहीं कर पाए हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। आवेदन करने का लिंक 24 मार्च 2025 को रात 11.50 बजे निष्क्रिय कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की लास्ट 22 मार्च 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 24 मार्च 2025 कर दिया गया।
CUET UG 2025: कैंडिडेट्स कब से कर सकेंगे फॉर्म में करेक्शन
कैंडिडेट्स अपने CUET UG 2025 के आवेदन में 26 मार्च 2025 से करेक्शन कर सकेंगे। वहीं, उम्मीदवार 28 मार्च 2025 (रात 11.50 तक)तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है।
CUET UG 2025: कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CUET UG 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बता दें कि परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। जबकि परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड रिलीज और अनंतिम उत्तर कुंजी के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-