Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. CNP Recruitment 2023: शुरू हो चुके आवेदन, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

CNP Recruitment 2023: शुरू हो चुके आवेदन, जानें सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी

CNP Recruitment 2023: करेंसी नोट प्रेस नासिक यानी CNP ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 22, 2023 19:20 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

CNP Recruitment 2023: अगर आप नौकरी को खोज रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद फायदेमंद साबित होगी। करेंसी नोट प्रेस नासिक यानी CNP ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  cnpnashik.spmsil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 117 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • पर्यवेक्षक (तकनीकी संचालन-मुद्रण): 2
  • पर्यवेक्षक (राजभाषा): 1
  • कलाकार (ग्राफ़िक डिज़ाइन): 1
  • सचिवीय सहायक: 1
  • जूनियर टेकिनिशियन: 112

कितनी मिलेगी सैलरी

सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 18780 रुपये से लेकर 95,910 तक सैलरी मिलेगी। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • सामान्य तौर पर, उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्णकालिक आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। 
  • जहां तक उम्र का सवाल है, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद करियर टैब पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिरी में सीएनपी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: कैसे और कब हुआ इमरती का आविष्कार  
CAT 2023 में करना है टॉप स्कोर तो अपनाएं ये टिप्स 
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement