CBI Recrutiment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) की तरफ से कल यानी 6 मार्च 2024 को अपरेंटिस पदों के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
कितनी है वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 3000 पदों को भरा जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
CBI Recrutiment 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार उपलब्ध सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक की जांच कर सकते हैं।
- इसके बाद पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।
- फिर पंजीकरण फॉर्म भरें और लॉगिन करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कितना है आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी महिला उम्मीदवारों/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। इनके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹800 है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि भारत में नंबर 1 IIT कौन सी है? जानें