Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Bihar ITI Trade Instructor 2023 के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, जानें तारीख

Bihar ITI Trade Instructor 2023 के लिए फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, जानें तारीख

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार ITI ट्रेड इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने से रह गए हैं उनके लिए बेहद अच्छी खबर है। बिहार टेक्निकल सेवा आयोग की तरफ से आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलने की घोषणा की गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 18, 2023 16:36 IST, Updated : Oct 18, 2023 16:36 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार ITI ट्रेड इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवरों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार टेक्निकल सेवा आयोग (बीटीसीएस) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी। यह पात्रता आवश्यकताओं में संशोधन के बाद किया गया है, जिसके बाद अब राज्य तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) ) प्रमाणपत्र धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस फिर से शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर btsc.bih.nic.in. जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इस विस्तारित चरण में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राज्य प्रमाणपत्र है। आयोग ने कहा कि जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है, यदि वे ऐसा करते हैं, तो दोनों आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे। बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती के जरिए विभिन्न पदों पर कुल 1279 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें- मशीनिस्ट: 30 रिक्तियां, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5, फिटर : 159, टर्नर : 32, मशीनिस्ट ग्राइंडर : 1, मैकेनिक (ट्रैक्टर) : 7, मैकेनिक (मोटर वाहन): 10, मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5, मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2, मैकेनिक (डीजल): 88, वेल्डर : 100, प्लम्बर : 38, फाउंड्रीमैन : 13, तकनीशियन (मेक्ट्रोनिक्स): 2, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन - 3डी प्रिंटिंग: 4, इलेक्ट्रीशियन: 178, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 133, वायरमैन: 20, इलेक्ट्रीशियन (विद्युत वितरण): 5, सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 2, मैकेनिक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स/उपकरण): 23, IoT तकनीशियन (स्मार्ट कृषि): 5, IoT तकनीशियन (स्मार्ट सिटी): 4, ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 13, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव: 120, सर्वेक्षक: 4, इंजीनियरिंग (ड्राइंग): 97, कार्यशाला गणना एवं विज्ञान: 166

ये भी पढ़ें: BSEB 12th Board Exam 2024: आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस डेट कर सकते हैं अप्लाई

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement