Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. बिहार विधानसभा में ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

बिहार विधानसभा में ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट, सेलेक्ट होने पर इतनी मिलेगी सैलरी

बिहार विधानसभा ने डीईओ, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज खत्म कर दिया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: January 21, 2024 11:05 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Bihar Vidhan Sabha recruitment 2023: बिहरा में नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार विधानसभा में डीईओ, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त कर दी जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। 

बिहार विधानसभा भर्ती 2023 रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 183 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • सुरक्षा गार्ड: 80
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर: 40
  • ड्राइवर: 09
  • ऑफिस अटेंडेंट: 54

सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पदानुसार 18 हजार रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। 

बिहार विधानसभा भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

  • ऑफिस अटेंडेंट और ड्राइवर के लिए: आवेदन शुल्क ₹400 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए: आवेदन शुल्क ₹600 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है।
  • सुरक्षा गार्ड के लिए: आवेदन शुल्क ₹675 है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है।

बिहार विधानसभा भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद डीईओ, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड और कार्यालय परिचारक के लिए भर्ती लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। 
  • इसके बाद आवेदन प्रपत्र भरें। 
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- आखिर बर्फ का रंग सफेद ही क्यों दिखता है, जबकि पानी रंगहीन

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement