अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी BEL इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 350 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) ई-II ग्रेड में: 200 पद
- प्रोबेशनरी इंजीनियर (मैकेनिकल) ई-II ग्रेड में: 150 पद
आवेदन करने की योग्यता?
- प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए, यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/संचार/दूरसंचार/मैकेनिकल विषयों में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कॉलेजों से बी.ई/बी.टेक/बी.एससी इंजीनियरिंग स्नातक में प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए मेक्सिमम आयु सीमा 25 वर्ष है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 30% हैं।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने आवेदन को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- BSEB D.EL.Ed 2025: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन आज से, ये कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई