Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. 10वीं व ITI पास के लिए भर्ती, BECIL में नौकरियों की भरमार; जल्दी करें आवेदन

10वीं व ITI पास के लिए भर्ती, BECIL में नौकरियों की भरमार; जल्दी करें आवेदन

बेहतर नौकरी की राह देख रहे युवाओं के गोल्डेन चांस। BECIL में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 04, 2022 13:23 IST, Updated : Nov 04, 2022 13:23 IST
BECIL में निकली भर्ती
Image Source : BECIL WEBSITE BECIL में निकली भर्ती

10वीं पास- ITI से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने भर्ती निकाली है। पवन हंस लिमिटेड के विभिन्न स्टेशनों ऑफिसों में तैनाती के लिए ऑपरेशन असिस्टेंट, मेंटेनेंस सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 21 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन करने से पहले वैकेंसी डिटेल आदि की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 21 पद

मेंटेनेंस सुपरवाइजर - 05 पद 

ऑपरेशन असिस्टेंट - 05 पद 
डिप्टी इलेक्ट्रीशियन या ऑपरेटर सेमी - 05 पद 
स्टेशन कॉर्डिनेटर - 05 पद 
आरसीएस कॉर्डिनेटर - 01 पद 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 नंवबर 2022 है। 

आयु सीमा

ऑपरेशन असिस्टेंट ड्यूटी इलेक्ट्रीशियन/ऑपरेटर और मेंटेनेंस सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि स्टेशन कॉर्डिनेटर और आरसीएस कॉर्डिनेटर के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन फीस
 

सामान्य/ओबीसी/भूतपूर्व सैनिक/महिला अभ्यर्थियों के आवेदकों को 885 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/EWS/PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 531 रुपये लागू होंगे।

सैलेरी

BECIL वैकेंसी में शामिल पदों पर नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को 14,482 रुपये से लेकर 22,516 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। पोस्ट वाइज सैलरी देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

क्वालिफिकेशन 

ऑपरेशन असिस्टेंट- इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष पात्रता होनी चाहिए।
मेंटेनेंस सुपरवाइजर- इस पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए।
स्टेशन कॉर्डिनेटर- इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
आरसीएस कॉर्डिनेटर- इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया हो। 
डिप्टी इलेक्ट्रीशियन या ऑपरेटर सेमी- इस पद के लिए 10वीं पास के साथ-साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन की स्ट्रीम में फुलटाइम 2 साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स होना जरूरी है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement