नैनीताल बैंक लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवा इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। नैनीताल बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in के जरिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2022 तक चलनी है। गौरतलब है, नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई है।
उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शुरू की गई थी और इसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के एग्जाम 13 नवंबर 2022 को होने वाले हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 40 मैनेजमेंट ट्रेनी के खाली पदों को भरना है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2022
एग्जाम डेट- 13 नवंबर 2022 को संभावित
योग्ता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके अलावा बैंकिंग/ वित्तीय / संस्थानों / NBFC में 1-2 साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 से 33 साल के बीच होनी जरूरी है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस- 1,000 रुपये
चयन प्रक्रिया
इस पद की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होगा। उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
1-उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं।
2- फिर होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें।
3- इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
4- फिर रजिस्ट्रेशन करें।
5- इसके बाद अपने संबंधित डाक्यूमेंट अपलोड करें, फिर फीस पेमेंट कर फॉर्म जमा करें।
6- साथ ही भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर रख लें।