Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. इस राज्य में निकली जेई पदों पर भर्ती, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

इस राज्य में निकली जेई पदों पर भर्ती, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। असम में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के जरिए इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 25, 2025 18:59 IST, Updated : Jan 25, 2025 18:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। असम लोक सेवा आयोग, APSC ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 650 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया?

इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी यानी इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? 

  • जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी टेक्निकल संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग और प्लानिंग/कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • डिप्लोमा कोर्स एक नियमित कोर्स होना चाहिए। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा कोर्स, चाहे किसी भी नाम से पुकारा जाए, पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • आयु सीमा 1 जनवरी, 2025 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधि विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इतना करने के बादग उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरने के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 297.20 रुपये हैं, OBC/MOBC श्रेणी के लिए 197.20 रुपये और  SC/ST/BPL/PwBD श्रेणी के लिए 47.20 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार APSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढें- CBSE Board Exam 2025: अगर परीक्षा में करते पाए गए ये काम, तो लग सकता है 2 साल का बैन 

कौन सा है दुनिया का पहला शाकाहारी शहर? अधिकतर को नहीं होगा पता

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement