Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. इस राज्य में 5 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, कितनी मिलेगी सैलरी से लेकर पढ़ें हर डिटेल

इस राज्य में 5 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, कितनी मिलेगी सैलरी से लेकर पढ़ें हर डिटेल

शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय (डीईई) असम की तरफ से लोअर प्राइमरी (एलपी) और अपर प्राइमरी (यूपी) स्कूलों में सहायक शिक्षक के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 02, 2024 16:01 IST, Updated : Jan 03, 2024 14:58 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

टीचिंग लाइन में नौकरी देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय (डीईई) असम ने लोअर प्राइमरी (एलपी) और अपर प्राइमरी (यूपी) स्कूलों में सहायक शिक्षक के  कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कब है आवेदन की आखिरी तारीख 

जानकारी दे दें कि इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।

कितनी है वैकेंसी 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल  5550 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • यूपी स्कूलों के सहायक शिक्षक, विज्ञान शिक्षक और हिंदी शिक्षक के लिए 1750 रिक्तियां
  • एलपी स्कूलों के सहायक शिक्षक के लिए 3800 रिक्तियां

कितना मिलेगा वेतन 

सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ₹14,000 से ₹70,000 प्लस ग्रेड वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे।  संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी  के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

  • आवश्यक दस्तावेज 
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • एचएसएलसी एडमिट कार्ड
  • एचएसएसएलसी मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • उच्च शिक्षा की कोई अन्य मार्कशीट और प्रमाण पत्र 
  • डीएलएड/बीएड मार्कशीट (प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष) और प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी(पी)/एसटी(एच)/ओबीसी/एमओबीसी के मामले में)
  • असम के स्थायी निवासी के समर्थन में दस्तावेज़ 
  • यूपीएस के लिए एटीईटी/सीटीईटी का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 
  • सरकारी प्राधिकारियों द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो 
  • निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र 
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का एक प्रिंट आउट ले लें। 

ये भी पढ़ें- कौन से देश में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement