
अगर आप हाईकोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कितने पदों पर होगी?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 36 पदों को भरा जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या विश्वविद्यालय से लॉ डिग्री धारक होना चाहिए। ऐसे 'लॉ ग्रेजुएट्स' जिन्होंने न तो एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस की है और न ही किसी अन्य पेशे या व्यवसाय/सेवा में लगे हैं, भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो 2025 में एलएलबी (अंतिम वर्ष) परीक्षा में उपस्थित हुए हों और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं। केवल वे लॉ ग्रेजुएट्स जिन्होंने एलएलबी परीक्षा में 55 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और इसी प्रकार के कंप्यूटर संचालन से संबंधित कंप्यूटर एप्लीकेशन की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।
- एज लिमिट: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम एज 21 वर्ष होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु 26 वर्ष। दूसरी भाषा में कहें तो कैंडिडेट्स की एज 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद कैंडिडेट्स अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नहीं लगती रेल की पटरियों में जंग, किससे बनी होती हैं ये?