Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नौकरी
  4. Airport Authority of India में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती, अप्लाई करने के लिए जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Airport Authority of India में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती, अप्लाई करने के लिए जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

AAI Apprentice Recruitment 2023: नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, AAI की तरफ से अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 18, 2023 22:55 IST, Updated : Nov 18, 2023 22:57 IST
AAI में  अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती(सांकेतिक फोटो)
Image Source : FILE AAI में अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती(सांकेतिक फोटो)

AAI Apprentices Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एएआई में निकली अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, AAI ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 दिसंबर 2023 से पहले ही आवेदन कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

वैकेंसी डिटेल  

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 185 पदों को भरा जाएगा।  

  • सिविल: 32 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 25 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 29 पद
  • कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी: 7 पद
  • एयरोनॉटिकल: 2 पद
  • एयरोनॉटिक्स: 4 पद
  • आर्किटेक्चर: 3 पद
  • मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल: 5 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 70 पद
  • गणित/सांख्यिकी: 2 पद
  • डेटा विश्लेषण: 3 पद
  • स्टेनो (आईटीआई): 3 पद

पात्रता मापदंड

  • स्नातक/डिप्लोमा: उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उपरोक्त किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक (नियमित) चार साल की डिग्री या तीन साल (नियमित) डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आईटीआई ट्रेड: उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से उपरोक्त ट्रेडों का आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु सीमा 31 दिसंबर, 2023 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में अंकों के प्रतिशत (%) के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार/दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन साक्षात्कार/प्रमाणपत्रों के सत्यापन और शामिल होने के समय मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र जमा करने पर आधारित होगा। 

ये भी पढ़ें- कौन है दुनिया का सबसे तेज भागने वाला इंसान

AIIMS में विभिन्न फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी 
दिल्ली में इस तारीख से खुल जाएंगे सभी स्कूल, नोटिस हुआ जारी
 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement