AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (AIIMS) भुवनेश्वर ने ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शु़रू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के अंदर है, जो 1 जुलाई को जारी किया गया था।
वैकेंसी डिटेल
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद अधिसूचना के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 755 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें -
- ग्रुप बी के लिए 186 पद
- ग्रुप सी के लिए 589 पद
आयु सीमा
- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर - 21 - 35 वर्ष
- वोकेशनल काउंसलर-21- 35 वर्ष
- असिस्टेंट लॉन्ड्री सुपरवाइजर- 18-30 वर्ष
- कोडिंग क्लर्क- 18-30 वर्ष के बीच
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दिव्यांग को आवदेन शुल्क से छूट दी गई है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
- इस परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी(CBT) मोड में आयोजित कराया जाएगा।
- स्किल टेस्ट /कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी)
- संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दुनिया के ऐसे देश, जहां नहीं है एक भी पेड़