दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल ‘रोजगार बाजार’ पर रोजगार पाने के इच्छुक 8.64 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। दिल्ली के रोजगार मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। राय ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलहाल इस पोर्टल पर नौ लाख रोजगार उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन और एचडीएफसी बैंक सहित 6,271 कंपनियों ने इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि नियोक्ताओं ने इस पोर्टल पर करीब 22 लाख रिक्तियां डाली थीं। विभाग ने दोहराव या अन्य कारणों से इनमें से 3.5 लाख को रद्द कर दिया है।
मंत्री ने कहा कि अब तक कंपनियों ने 10 लाख रिक्तियां भर ली हैं। उन्हें इन नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है या करने की प्रक्रिया में हैं। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के जॉब पोर्टल ने दिल्ली में रोजगार का एक नया मॉडल बनाया है। राय के पास श्रम मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘रोजगार बाजार’ के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए जल्द पोस्टर अभियान शुरू करेगी। भाषा अजय अजय रमण रमण 0708 2306 दिल्ली नननन