Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NATA 2023: NATA की पहली परीक्षा फिर से हुई शेड्यूल की, जानें इसका कारण

NATA 2023: NATA की पहली परीक्षा फिर से हुई शेड्यूल की, जानें इसका कारण

NATA की पहली परीक्षा फिर से शेड्यूल कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 18, 2023 13:37 IST, Updated : Mar 18, 2023 13:37 IST
NATA
Image Source : WWW.NATA.IN NATA

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA की पहली परीक्षा फिर से शेड्यूल कर दी गई है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पहले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर या एनएटीए 2023 परीक्षा को फिर से शेड्यूल किया गया है। जानकारी दे दें कि पहले ये परीक्षा 22 अप्रैल को होनी थी। सीओए ने अब इस परीक्षा को 21 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया है। सीओए ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है।

22 अप्रैल को दी पहले परीक्षा

नोटिस में बताया गया, “इसके द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि 22 अप्रैल, 2023 को सार्वजनिक अवकाश के कारण, वास्तुकला परिषद ने शुक्रवार, 21 अप्रैल, 2023 को NATA 2023 का पहला टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है। NATA में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार कृपया उसी नोटिस से जानकारी ले सकते हैं।"

चल रही आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना फॉर्म nata.in पर जमा कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

अन्य जानकारी

प्रश्न 1 नंबर, 2 नंबर या 3 नंबर के होंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 125 है और पेपर की अवधि 180 मिनट है। एप्टीट्यूड टेस्ट का माध्यम अनिवार्य रूप से अंग्रेजी होगा। कुछ प्रश्न क्षेत्रीय भाषाओं में भी हो सकते हैं। जानकारी दें गि एप्टीट्यूड टेस्ट में मल्टीपल-चॉइस टाइप (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट टाइप (MSQ), प्रेफरेंशियल चॉइस टाइप (PCQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAQ) के प्रश्न होंगे और निम्न प्रकार (MFQ) से मेल खाएंगे।

इसे भी पढ़ें-

CBSE ने स्कूलों के लिए जारी किया जरूरी निर्देश, नए एकेडमिक सेशन को लेकर कही ये बात

क्या NEET परीक्षा साल में दो बार होगी आयोजित? हेल्थ मिनस्ट्री ने इसे लेकर कही बड़ी बात

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement