सरकारी नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके ही काम की है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से स्पेशलिस्ट पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो नाबार्ड की आफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम तारीख नजदीक है ऐसे में 5 जनवरी से पहले उम्मीदवार आवेदन कर लें। इस भर्ती के जरिए कुल 10 पदों पर भर्ती होनी है।
क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट/B.E/B.Tech/M.Tech/MCA/MSW आदि की डिग्री होनी जरूरी है। जानकारी दे दें कि पदानुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा मिनिमम 25 वर्ष और मैक्सिमम 55 वर्ष तय की गई है। हर एक पद के मुताबिक अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्राइटेरिया और क्वालिफिकेशन जरूर चेक करें लें।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले एससी एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, इन्हें बस इंटीमेशन फीस के रूप में 150 रुपये देने होंगे। इनके अलावा सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये जमा करने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
पहले उम्मीदवारों को आफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर दिए करियर लिंक पर क्लिक करें।
फिर आपको भर्ती संबंधित लिंक पर जाना होगा।
अब Click here new registration पर जाएं और अपनी डिटेल्स भरें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।