अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(NABARD) ने सहायक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कब है लास्ट डेट
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए एप्लीकेश प्रोसेस 15 अगस्त तक चलेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। जानकारी दे दें कि प्रथम चरण की प्रारंभिक परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और 200 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और समय अवधि 210 मिनट है। साइकोमेट्रिक टेस्ट MCQ आधारित होगा और समय अवधि 90 मिनट होगी। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 102 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
- सहायक प्रबंधक (आरडीबीएस): 100 पद
- एएम (राजभाषा): 2 पद
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारो की मिनिमम आयु 21 वर्ष और मेक्सिमम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए आवेदन शुल्क ₹150/- है और अन्य सभी के लिए ₹700/- + ₹150/- सूचना शुल्क के रूप में, जो कि ₹850/- है। लागू शुल्क वापसी योग्य नहीं है और इसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
ये भी पढ़ें- RRB JE Recruitment 2024: जेई पदों पर निकली बंपर भर्ती, कितनी है वैकेंसी? यहां जानें सभी जरूरी डिटेल