Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. MPPSC Librarian भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जानें किस तारीख को होगा एग्जाम

MPPSC Librarian भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जानें किस तारीख को होगा एग्जाम

MPPSC Librarian Exam date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC की तरफ से लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 25, 2023 19:00 IST, Updated : Dec 25, 2023 19:00 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

MPPSC Librarian Exam date 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि 2022 जारी कर दी है। एग्जाम डेट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। 

कब होगा एग्जाम 

शेड्यूल के मुताबिक एमपीपीएससी 28 जनवरी को लाइब्रेरियन परीक्षा आयोजित करेगा। एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

एमपीपीएससी लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी, 2024 को जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध होंगे। 

MPPSC Librarian परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  • फिर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद एमपीपीएससी लाइब्रेरियन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- UP Police SI recruitment 2023: सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर निकली भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

क्रिसमस डे पर कहां लगता है दुनिया का सबसे बड़ा मेला
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement