MP NEET PG Counselling 2023: मध्य प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग की पहली लिस्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) ने एमपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। एमडी, एमएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए जिन कैंडिडेट्स ने नीट पीजी काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें 12 से 18 अगस्त के बीच अलॉटेड संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। सीट आवंटन पीडीएफ में एनईईटी पीजी 2023 रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, सामान्य योग्यता रैंक, एनईईटी पीजी अखिल भारतीय रैंक, एमपी राज्य रैंक, अंतिम स्कोर, उम्मीदवार का प्रकार, एमपी अधिवास, एमपी राज्य से उत्तीर्ण एमबीबीएस, पात्रता श्रेणी, आवंटित पाठ्यक्रम, आवंटित शामिल हैं। संस्थान का प्रकार, आवंटित संस्थान का नाम, आवंटित विषय, आवंटित विषय का प्रकार और आवंटित श्रेणी।उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद सीट अलॉटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- अब, एमडी, एमएस या एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए पहले दौर के आवंटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- अब अपना नाम खोजें और भविष्य के संदर्भ के लिए लिस्ट डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें। सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, India Post में 30 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी