Wednesday, February 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे 23 हजार स्कूल, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे 23 हजार स्कूल, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला

एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेशभर के 23 हजार स्कूलों को कल यानी 30 जनवरी को बंद रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही अलग-अलग जगह स्कूल संचालक गांधी प्रतिमा पर जाकर ज्ञापन भी देंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 29, 2025 22:39 IST, Updated : Jan 29, 2025 22:44 IST
school closed
Image Source : FILE PHOTO एमपी में कल बंद रहेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश में कल 30 जनवरी को एमपी बोर्ड द्वारा संचालित करीब 23 हजार प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि सरकार ने पहली से लेकर 8वीं तक मान्यता के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों में FD मान्यता शुल्क एवं रजिस्टर्ड किरायानामा जोड़ा गया है। जिसके बाद एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेशभर के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही अलग-अलग जगह स्कूल संचालक गांधी प्रतिमा पर जाकर ज्ञापन भी देंगे।

नवीन एवं मान्यता नवीनीकरण में नए नियम को लेकर विरोध

नवीन एवं मान्यता नवीनीकरण में नए नियम को लेकर एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा विरोध जताया जा रहा है। एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि जो नए नियम बनाए गए हैं वह पहले से संचालित स्कूलों पर लागू न हो।

प्रेस वार्ता पत्र

Image Source : INDIA TV
प्रेस वार्ता पत्र

एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष क्या बोले?

एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने कहा कि सभी संगठनों ने फैसला लिया है कि 30 जनवरी को प्रदेश के सभी एमपी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। पहली से 8वीं क्लास तक की मान्यता के नियम में जो रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की बात की गई है, उस पर दोबारा विचार किया जाए। उसका समाधान किया जाए क्योंकि 31 जनवरी को मान्यता की आखिरी तारीख है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री और सीएम तक अपनी बात पहुंचा दी है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement