मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज 19 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (नीट यूजी) काउंसलिंग 2024 के दूसरे दौर के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा करेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) द्वारा नई एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दिए जाने के बाद काउंसलिंग अधिकारियों ने कार्यक्रम में संशोधन किया।
NEET UG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर की जाएगी। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अलॉटमेंट आदेश डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, MCC NEET UG राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ भी जारी करेगा जिसमें उम्मीदवारों और उन्हें अलॉट कोर्सों और कॉलेजों का डिटेल होगा।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 16 सितंबर तक दूसरे राउंड के लिए ऑप्शन भर सकते थे। इस राउंड में सीट सुरक्षित करने वालों को 20 से 26 सितंबर के बीच कभी भी अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे अलॉट की गई सीट में शामिल नहीं होते हैं, तो काउंसलिंग नियमों के अनुसार उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा, यदि दूसरे राउंड में पहली बार रजिस्टर्ड उम्मीदवार को सीट अलॉट नहीं की जाती है, तो वह फिर से रजिस्ट्रेशन किए बिना सीधे अगले राउंड में भाग ले सकता है।
NEET UG Counselling 2024: इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- एमसीसी द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर
- नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
- नीट यूजी 2024 रिजल्ट या रैंक कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि मैट्रिक प्रमाण पत्र में यह नहीं है)
- कक्षा 10 का सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आवेदन पत्र पर चिपकाए गए समान 8 पासपोर्ट आकार के फोटो।
- पहचान प्रमाणपत्र (आधार /पैन /ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
- यदि लागू हो तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
- यदि लागू हो तो एससी या एसटी सर्टिफिकेट
- यदि लागू हो तो ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट
- यदि लागू हो तो निर्दिष्ट केंद्रों द्वारा ऑनलाइन प्रारूप में विधिवत गठित और अधिकृत मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग सर्टिफिकेट
- NRI उम्मीदवारों को प्रायोजक की पासपोर्ट प्रति, एंबेसी सर्टिफिकेट, स्पॉन्सरशिप एफिडेविट (यह बताते हुए कि प्रायोजक अध्ययन की पूरी अवधि के लिए खर्च वहन करने के लिए तैयार है), रिलेशनशिप एफिडेविट (प्रायोजक के साथ उम्मीदवार का संबंध) लाना चाहिए।
- ओसीआई /पीआईओ/विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए नागरिकता प्रमाण पत्र/कार्ड नंबर दस्तावेज अनिवार्य हैं।
ये भी पढ़ें:
ISRO में करनी है नौकरी तो न गंवाएं ये मौका, निकली कई पदों पर भर्ती; आज से शुरू हुए आवेदन