
NEET UG 2025 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी गई है। अब ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन में कुछ संपादित करना चाहते हैं वे सभी आधिकरिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि NEET UG 2025 फॉर्म सुधार सुविधा 11 मार्च तक उपलब्ध रहेगी, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अपने आवेदन में करेक्शन कर लें।
किन फील्ड्स में कैंडिडेट्स कर सकते हैं बदलाव
- पिता का नाम और योग्यता या व्यवसाय
- या, माता का नाम और योग्यता या व्यवसाय
- एजुकेशन क्वालिफकेशन डिटेल्स (कक्षा 10 और कक्षा 12)
- पात्रता का राज्य
- कैटेगरी
- उप-श्रेणी या दिव्यांग
- साइन
- NEET UG 2025 में प्रयासों की संख्या
- परीक्षा शहर का चयन
- मोड ऑफ एग्जाम
NEET UG 2025 के आवेदन में कैसे करें सुधार
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने नीट यूजू 2025 के फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
- NEET UG 2025 के आवेदन में करेक्शन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा।
- कैंडिडेट्स अब अपना आवेदन पत्र खोलें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने NEET UG 2025 आवेदन पत्र को संपादित करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार सेव करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें।
बता दें कि Fm परीक्षा का आयोजन 4 मई को होना तय है। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। NEET UG 2025 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। इस परीक्षी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल तक जारी की जाएगी। NEET UG 2025 एडमिट कार्ड 1 मई तक जारी किए जाएंगे।