Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. महाराष्ट्र: कम कोरोना केस वाले जिलों में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 11 जिलों में DM लेंगे निर्णय

महाराष्ट्र: कम कोरोना केस वाले जिलों में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 11 जिलों में DM लेंगे निर्णय

महाराष्ट्र के जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण कम है, वहां 5वीं से 12वीं तक के स्कूल 17 अगस्त से खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार (10 अगस्त 2021) को इस संबंध में आदेश जारी किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2021 21:11 IST
महाराष्ट्र: कम कोरोना केस वाले जिलों में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 11 जिलों में DM लेंगे निर्णय- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र: कम कोरोना केस वाले जिलों में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 11 जिलों में DM लेंगे निर्णय

मुंबई: महाराष्ट्र के जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण कम है, वहां 5वीं से 12वीं तक के स्कूल 17 अगस्त से खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार (10 अगस्त 2021) को इस संबंध में आदेश जारी किया। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महाराष्ट्र के जिन जिलों में कोरोना का डबलिंग रेट कम है और मामले कम आ रहे हैं या जो जिले कोरोना मुक्त हो रहा है, उनमें 17 अगस्त से 5वी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे।

हालांकि, राज्य के 11 जिले ऐसे हैं, जहां स्कूलों को खोलने का फैसला जिलाधिकारी लेंगे। जिलाधिकारी ही निर्णय लेंगे कि किन तहसीलों और गावों में स्कूल खोले जाएंगे और किनमें नहीं खोले जाएंगे। इन 11 जिलों में सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पुणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, बीड, पालघर, रायगढ़ और अहमदनगर शामिल हैं। दरअसल, इन 11 जिलों में कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है। ऐसे में यहां स्कूल खोलने का फैसला जिलाधिकारी पर छोड़ा गया है।

वहीं, मुंबई और ठाणे के स्कूलों का निर्णय स्थानीय महानगरपालिका प्रसाशन पर छोड़ा गया है। आदेश के अनुसार, स्कूल खोलने के लिए सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इसके साथ ही, स्कूल में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अहम होगा। हालांकि, छात्रों के अभिभावकों को स्कूल परिसर में आने की इजाज़त नहीं होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement