
मध्य प्रदेश के 12वीं कक्षा के टॉपर्स के लिए एक शानदार खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25,000 रुपये के लैपटॉप प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास का कारवां चलता रहे इस दिशा में हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार काम कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी देने के वादे को पूरा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से इस संबंध में एक पोस्ट भी किया था।
पोस्ट में यह भी लिखा था, "हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
25 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से और 10वीं की 27 फरवरी से शुरू होनी है।
ये भी पढ़ें- भारतीय डाक में निकली जीडीएस भर्ती, जानें सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
NEET MDS 2025 के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें एलिजिबिलिटी