Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को 21 राज्यों में कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को 21 राज्यों में कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, देखें पूरी लिस्ट

21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों के स्कूलों में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 09, 2024 9:20 IST, Updated : Apr 09, 2024 9:47 IST
19 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Image Source : FILE-PTI 19 अप्रैल को इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। स्कूल और कॉलेज में पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। इसलिए वोटिंग के दिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कई राज्यों में वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 

पहले चरण में इन जगहों पर होगा चुनाव

  • अरुणाचल प्रदेश-2
  • असम-5
  • बिहार-4
  • छत्तीसगढ़-1
  • मध्य प्रदेश-6
  • महाराष्ट्र-5
  • मणिपुर-2
  • मेघालय-2
  • मिजोरम-1
  • नागालैंड-1
  • राजस्थान-12
  • सिक्किम-1
  • तमिलनाडु-39
  • त्रिपुरा-1
  • उत्तर प्रदेश-8
  • उत्तराखंड-5
  • वेस्ट बंगाल-3
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह-1
  • जम्मू-कश्मीर-1
  • लक्ष्यद्वीप-1
  • पंडुचेरी-1

यूपी में इन जगहों पर बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोट पड़ेंगे। इसलिए यहां पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में छुट्टी रहेगी। इसकी घोषणा स्थानीय प्रशासन पहले ही कर चुका है। 

कहा-कहां बंद रहेंगे स्कूल

बिहार में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में भी सभी स्कूल बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश के दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, हौशंगाबाद और बैतूल में भी स्कूल बंद रहेंगे। राजस्थान में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु के सभी जिलों में 19 अप्रैल को स्कूल बंद रहेंगे।

इन राज्यों के अलावा जहां-जहां भी 19 अप्रैल को चुनाव हो रहे हैं वहां स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। इनमें पूर्वोत्तर के राज्य भी शामिल हैं। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement