
12वीं कक्षा के बाद छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी रुचि के अनुसार आगे की पढ़ाई करते हैं। अगर आप अपना 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या कर रहे हैं और अपने करियर को डेंटिस्ट के रूप मे देखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अक्सर स्टूडेंट्स कॉलेज या संस्थान के चयन में कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा बेस्ट है। आज इस खबर के जरिए हम आपके इस कंफ्यूजन को बिलकुल दूर कर देंगे। इस खबर के माध्यम से हम आपको देश के टॉप 4 डेंटल कॉलेज बताएंगे। आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से डेंटिस्ट की पढ़ाई के लिए देश के टॉप 4 संस्थान देख सकते हैं।
डेंटिस्ट की पढ़ाई के लिए देश के टॉप 4 मेडिकल कॉलेज
- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस
- डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
उक्त लिस्ट में बताए गई कॉलेज की रैंकिंग, NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार है। इसके मुताबिक, सूची में पहले पायदान पर चेन्नई के सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज का नाम है। दूसरे स्थान पर मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस का नाम है। तीसरे स्थान पर डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे है और चौथे पायदान पर लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम अंकित है। ये देश के बेस्ट 4 डेंटल कॉलेज हैं। लगभग हर स्टूडेंट का सपना होता है कि बेस्ट कॉलेज से पढ़ाई करे, लेकिन इन संस्थानों में दाखिला इतनी आसानी से नहीं मिलता। कैंडिडेट्स इसमें दाखिला लेने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और रात दिन एक कर देते हैं तब जाकर कुछ चुनिंदा स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन पाने में सफल हो पाते हैं। बता दें कि डेंटिस्ट बनने के लिए बीडीएस का कोर्स करना होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही आप डेंटिस्ट कहलाते हैं।
ये भी पढ़ें- मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के 5 बेस्ट कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो बन जाएगी लाइफ