बिहार लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज होने की खबर आई है। बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग का घेराव करने पहुंचे थे। बता दें कि पिछले दिनों से ये अभ्यर्थी धरना स्थल गर्दनीबाग में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। आज ये अभ्यर्थी BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए, जहां इन पर लाठी चार्ज हआ।
एक अभ्यर्थी ने कहा, "हम उपद्रवी नहीं हैं, लेकिन हमें पीटा गया है। हम मांग करते हैं कि BPSC हमारी मांगों को सुने और पूरा करे। आज, एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली है। हम इससे नाराज हैं, फिर भी हम BPSC गए... कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है और पुलिस हमें पीट रही है।"
'हम बस शांतिपूर्वक अपनी मांगें रखना चाहते थे'
एक दूसरे अभ्यर्थी ने कहा, "हम बस शांतिपूर्वक अपनी मांगें (बीपीएससी के सामने) रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। हम पिछले 8 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।"
BPSC अध्यक्ष ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। ये एग्जाम, पेपर लीक के आरोपों को लेकर विवादों के घेरे में है। हालांकि, मनुभाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि आयोग उन कैंडिडेट्स की पुनः परीक्षा कराने जा रहा है, जिन्हें 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र आवंटित किया गया था और कहा कि पुनः परीक्षा चार जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
आयोग ने 34 उम्मीदवारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
वहीं आयोग ने उन 34 उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर कथित तौर पर व्यवधान पैदा करने में शामिल थे। BPSC अध्यक्ष ने कहा कि सभी 34 छात्रों को 26 दिसंबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- सड़क पर बनी सीधी और टूटी सफेद या पीली लाइन का क्या मतलब होता है?