Country Without River: इस धरती पर शुरुआत से लेकर पानी एक अतुलनीय जरूरत रहा है, जो अभी भी है और हमेशा रहेगी। हमारे लिए पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है। पानी केवल हमारी प्यास भुजाने और डेली काम के काम में ही नहीं, बल्कि पानी के होने से ही हम इस आधुनिक समय में अत्याधुनकि उपकरणों को बिजली द्वारा संचालित कर पा रहे हैं, क्यों पानी से ही बिजली बनाई जाती है। समूचे विश्व में हर देश कई चीजों के लिए पानी के उपर नर्भर है, जिनका स्रोत नदियां, तालाब आदि होते हैं। लेकिन क्या आप ऐसे किसी देश के बारे में जहां एक भी नदी नहीं है? तो वहां के लोग कैसे पूर्ति करते हैं पानी की? आज हम आपको इस खबर के जरिए इन सारी बातों की जानकारी देंगे।
ये है वो इकलौता देश
जहां दुनिया में हर देश को पानी की जरूरत है, जिसकी पूर्ति वहां के नदी, तालाब, झरने आदि करते हैं। वहीं, हमारे भारत देश में नदियाों, झरनों, तालाबों आदि की पर्याप्त मात्रा में मौजूदगी है या यूं कहें कि कमी नहीं है। लेकिन फिर भी कई जगह भूमिगत पानी लेवल बहुत नीचे जा चुका है, जिसके कारण उन जगहों पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर कोई नदी नहीं है या यूं कहें कि एक भी नदी नहीं है। इस देश का नाम सऊदी अरब(Saudi Arabia) है। सऊदी अरब ही पूरे संसार में इकलौता ऐसा देश है जहां पर कोई नदी मौजूद नहीं है।
कैसे होती है पानी की पूर्ति
अब सवाल ये है कि अगर सऊदी अरब में कोई नदी नहीं है तो वहां पर पानी की पूर्ति कैसे होती होगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदू अरब पानी की पूर्ति करने के लिए काफी मात्रा में पैसे खर्च करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी ज्यादातर भूमिगत पानी पीने पर निर्भर करता है, वहां के लोग अभी भी पाने पानी के लिए कुंए पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिगत पानी की भंडार भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। हालांकि वहां समुद्र के पानी को भी पीने योग्य बनाया जाता है जिसमें काफी खर्चा आता है।
ये भी पढ़ें- UP में कैसे बनते हैं सरकारी टीचर, इसके लिए क्या-क्या है योग्यता; जानें पूरी डिटेल