KVS CBT Answer Key 2023 Released: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, PGT, TGT और HM सहित विभिन्न पदों के लिए हुए एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि केवीएस(KVS) ने आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जो उम्मीदवार 22 जनवरी 2023 को हुए इस एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे KVS की ऑफिशियल वेबसाइट- यानी kvsangathan.nic.in पर जाकर आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।
2 फरवरी से पहले कर दें आब्जेक्शन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार आंसर-की को चेक कर अपनी आपत्तियां उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि कैंडिडेट्स 2 फरवरी 2023 को रात 11.59 तक ही ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को आपत्ति उठानी हो, वे 2 फरवरी के पहले ही ऑब्जेक्शन कर दें।
ऐसे करें ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले ड्रॉपडाउन के माध्यम से उस प्रश्न का चयन करें जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं
- अब सेलेक्ट फॉर चैलेंज पर क्लिक करें और उस आंसर ऑप्शन को चुनें जो आपको सही लगता है।
- अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि एक से ज्यादा विकल्प सही हैं, उन्हें ऐसे वांछित विकल्पों का चयन करना होगा।
- अगर उम्मीदवार ने चुनौती के लिए गलत आंसर ऑप्शन को चुना तुन लिया है, तो कैंडिडेट्स 'अपडेट' आंसर पर क्लिक करें
- यदि उम्मीदवार अधिक उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं, तो उसी प्रक्रिया का पालन करें
ये भी पढ़ें- UPPSC ने जारी किए PCS(J) के एडमिट कार्ड, 12 फरवरी को है एग्जाम
आप जानते हैं MS और MD में क्या होता है डिफरेंस? अगर नहीं, तो पढ़ लें ये खबर