Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. जानिए कौन हैं IAS छवि रंजन, जिन पर लगे हैं सेना की जमीन बेचने के आरोप

जानिए कौन हैं IAS छवि रंजन, जिन पर लगे हैं सेना की जमीन बेचने के आरोप

सेना की जमीन के घोटाले में आईएएस छवि रंजन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ईडी जल्द ही उन्हें जेल भेज देगी। आइए जानते हैं कि कौन हैं IAS छवि रंजन?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: May 05, 2023 12:35 IST
IAS Chhavi Ranjan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आईएएस छवि रंजन

झारखंड के समाज कल्याण विभाग के मौजूदा सचिव आईएएस छवि रंजन को ईडी ने कल 10 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आईएस पर रांची में हुए सेना के जमीन बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं। ईडी ने कल तकरीबन 11 बजे आईएएस से पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबकि, आईएएस के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत है जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है। ईडी के पास ऐसे कई सबूत हैं जो आईएएस की इस घोटाले से सीधी संलिप्तता दर्शाते हैं। इसके बाद से ही पूरे देश में बवाल से मच गया है कि कौन है ये आईएस छवि रंजन? आइए जानते हैं...

2011 बैच के आईएएस

IAS छवि रंजन झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ये आईएस अपने कारनामों के कारण शुरू से ही विवादों में रहे हैं। बता दें कि रांची के विधायक व झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने तो बजट सत्र के दौरान ने आईएएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए थे। इसके बाद राज्य में सनसनी से मच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छवि रंजन की स्कूलिंग जमशेदपुर से हुई है। इसके बाद 1999 में छवि रंजन ने बिष्टुपुर के सेंट मरीज हिन्दी स्कूल से मैट्रिक पास किया। इसके बाद टेल्को के चिन्मया स्कूल से 12वीं पास की।12वीं पास करने के बाद छवि रंजन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीएससी व एमएससी की डिग्री ली। इसके बाद छवि रंजन ने यूपीएससी की परीक्षा दी और 2011 में IAS बने। आइएएस में चयन के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला था। झारखंड में उनकी पहली पोस्टिंग चक्रधरपुर में SDO पद पर हुई थी।

विवादों से रहा है पुराना रिश्ता

आईएस छवि रंजन का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। 2015 में छवि रंजन कोडरमा के डीसी थे, इस दौरान उन्होंने मरकच्चो जिला परिषद डाक बंगला परिसर में लगे शीशम के पेड़ों को कटवा कर अपने घर मंगवा लिया था। इसके अलावा छवि रंजन ने हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को भी धमकी दी थी। वहीं, विधायक सीपी सिंह ने इन पर हथियार के लाइसेंस के लिए पैसे मांगने का आरोप भी लगाया था

क्या है सेना जमीन घोटाला

जानकारी के मुताबिक, जब छवि रंजन (Chhavi ) रांची के DC थे, तब उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर फर्जी कागजात के आधार पर जमीन की खरीद-फरोख्त की गई। इनमें बरियातू स्थित सेना की जमीन भी शामिल थी। बता दें इस जमीन पर सेना का करीब 90 साल से कब्जा था, इसके बाद अचानक 2021 में प्रदीप बागची ने जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए जगतबंधु टी एस्टेट के डायरेक्टर दिलीप कुमार घोष को जमीन बेच दी। इस जमीन की सरकारी रेट 20 करोड़ 75 लाख 84200 रुपये थी, लेकिन बिक्री महज 7 करोड़ की दिखाई गई। उसमें भी महज 25 लाख रुपये ही प्रदीप बागची के खाते में गए, बाकी पैसे चेक के जरिए भुगतान की जानकारी डीडी 6888/2021 में दी गई। लेकिन जब ईडी ने चेक की जांच की तो पता चला कि खातों में पैसे पहुंचे ही नहीं। ईडी को पता चला कि चेक के भुगतान की गलत जानकारी डीडी में दी गई, ताकि खरीद-बिक्री सही लगे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement