Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 18+ छात्राओं को मिलेगी 6 महीने की मैटरनिटी लीव, जानें किस भारतीय यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

18+ छात्राओं को मिलेगी 6 महीने की मैटरनिटी लीव, जानें किस भारतीय यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

केरल यूनिवर्सिटी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की फीमेल स्टूडेंट्स के लिए छह महीने के मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव की घोषणा की।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 07, 2023 13:05 IST, Updated : Mar 07, 2023 13:05 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Kerala: सरकारी आदेशों का पालन करते हुए केरल विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा  की है। केरल यूनिवर्सिटी ने 6 मार्च को 18 साल से ज्यादा उम्र की महिला स्टूडेंट्स के लिए छह महीने के मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव की घोषणा की। 

विश्वविद्यालय सिंडिकेट ने सहमति व्यक्त की कि एक स्टूडेंट जो छह महीने तक की मैटरनिटी लीव लेती, वह फिर से बिना एडमिशन कराए कक्षा में वापस आ सकती है। सिंडिकेट के अनुसार, विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना कक्षाओं में फिर से नामांकन करने की अनुमति देने से पहले कॉलेज प्रशासकों को आवेदकों के मेडिकल डेटा का मूल्यांकन करना चाहिए।

पहले पीरियड लीव का दिया था आदेश

संस्था ने पहले ही महिला छात्रों के लिए न्यूनतम अनिवार्य उपस्थिति को 75% से घटाकर 73% कर दिया है। जनवरी में उच्च शिक्षा विभाग ने केरल के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के लिए मासिक धर्म अवकाश का आदेश दिया था। महात्मा गांधी विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा करने वाला पहला विश्वविद्यालय था, जो लैंगिक समानता को ध्यान में रखता है।

इसके अलावा, केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने अन्य कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों को 6 महीने की मातृत्व अवकाश देने पर सहमति जताई है। यह फैसला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक केंद्र में शनिवार को हुई एक बैठक में लिया गया। सरकार ने सिफारिश की है कि राज्य कॉलेज छात्रों को 6 सप्ताह तक मातृत्व अवकाश प्रदान कर सकते हैं, लेकिन केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने 6 महीने की छुट्टी देने का फैसला किया है।

NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस बार हुए हैं ये अहम बदलाव
कौन है ये विजयप्रिया नित्यानंद? आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement