Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 2 से 10 तक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 2 से 10 तक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म

Kendriya vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 2 से 10 तक एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक माता-पिता अपने बच्चों के एडमिशन के लिए निकट के केंद्रीय विद्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 04, 2023 18:03 IST
KVS Admission- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO KVS Admission

केंद्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 2 और इससे ऊपर की अन्य क्लासेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। जिन अभिभावकों को अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 10 में कराना है, वे अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए माता-पिता को केंद्रीय विद्यालय की संबंधित ब्रांच में जाना होगा औऱ वहां के प्रिंसिपल आफिस से फॉर्म प्राप्त करना होगा। इस एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए पैरेंट्स अपने करीब के केंद्रीय विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

कक्षा 2 से 10 में एडमिशन के लिए आयु सीमा

कक्षा 2 - न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 9 साल

कक्षा 3 - न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 9 साल
कक्षा 4 - न्यूनतम 8 साल और अधिकतम 10 साल
कक्षा 5 - न्यूनतम 9 साल और अधिकतम 11 साल
कक्षा 6 - न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 12 साल
कक्षा 7 - न्यूनतम 11 साल और अधिकतम 13 साल
कक्षा 8 - न्यूनतम 12 साल और अधिकतम 14 साल
कक्षा 9 - न्यूनतम 13 साल और अधिकतम 15 साल
कक्षा 10 - न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 16 साल

एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन जहां ऑनलाइन मोड में वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से किए जा रहे हैं। वहीं, कक्षा 2 व अन्य कक्षा में एडमिशन के लिए माता-पिता को अपने नजदीक के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल ऑफिस में संपर्क में जाना होगा। केंद्रीय विद्यालयों द्वारा विभिन्न कक्षाओं की खाली सीटों की जानकारी के साथ-साथ एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। अभिभावक को इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए 12 अप्रैल तक पर्सनली पर जाकर प्रिंसिपल ऑफिस में जमा कराना होगा।

इसे भी पढे़ं-

सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, टीचर्स की भर्ती के लिए यूपी में बनेगा नया आयोग
IIM Rohtak Admission 2023: IIM रोहतक के इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट निकट, जानें तारीख

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement