Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. शुरू होने वाले हैं केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

शुरू होने वाले हैं केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। केंद्रीय विद्यालय ने जानकारी दी है कि 7 मार्च से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वह शुरू कर रहा है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 06, 2025 13:28 IST, Updated : Mar 06, 2025 13:28 IST
केंद्रीय विद्यालय
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय संगठन केवीएस स्कूलों में कक्षा 1 के लिए एडमिशन शुरू करने जा रहा है। जो माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। बालवाटिका 1 व 3 तथा कक्षा 1 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू हो रहा है, पैरेंट्स ऑफिशिलय वेबसाइट kvsangathan.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कब है लास्ट डेट?

जान लें कि बालवाटिका 1 और 3 और कक्षा 1 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 मार्च, 2025 है। केवीएस विद्यालयों में कक्षा 1 के लिए सेलेक्टेड और वेट लिस्ट में रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविनजल लिस्ट की घोषणा 25 मार्च को और बालवाटिका के लिए 26 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी प्रोविजनल लिस्ट 2 अप्रैल को जारी की जाएगी और तीसरी प्रोविजनल लिस्ट 7 अप्रैल 2025 को उपलब्ध होगी।

कितनी होनी चाहिए उम्र?

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 से की जाएगी। वहीं सीटों के लिए रिजर्वेशन केवीएस एडमिशन गाइडलाइन 2025-26 के नियमों के मुताबिक होगा। इसके साथ ही बालवाटिका-1, 2 और 3 के लिए आयु क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए।

कुछ जगहों पर ऑफलाइन एडमिशन

बालवाटिका-2 और 3 (जहां आनलाइन एडमिशन नहीं हो रहे) में कक्षा 2 और उससे ऊपर (कक्षा 11 को छोड़कर) नए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल की सुबह 10.00 बजे शुरू होगी, जो 11 अप्रैल की दोपहर 4 बजे तक केवल ऑफलाइन मोड में होगी। पैरेंट्स को ध्यान रखना है कि स्कूल में विधिवत भरा हुआ फॉर्म संबंधित केवी में प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करना होगा। 

बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से आगे की एडमिशन के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट की घोषणा 14 अप्रैल को की जाएगी। वहीं, बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से आगे के लिए एडमिशन 18 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2024 तक होगा और कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून 2025 है।

क्या कहा गया नोटिस में?

एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "रजिस्टर्ड बच्चों की लिस्ट, पात्र बच्चों की लिस्ट, अनंतिम रूप से चयनित बच्चों की कैटेगरीवाइस लिस्ट, वेटिंग लिस्ट और बाद की लिस्ट को अनिवार्य रूप से संबंधित विद्यालयों की वेबसाइट/सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी किया जाना चाहिए, इसके अलावा स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी लगाया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:

​रेलवे ने रद्द कर दी ग्रुप C की ये भर्तियां, नोटिस में गिनाए कई कारण

इस राज्य में बदल दी गई सभी सरकारी स्कूलों के कलर, सरकार ने जारी किया आदेश

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement