Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 और बालवाटिका 1 व 3 के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 और बालवाटिका 1 व 3 के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

KVS ने कक्षा 1 और बालवाटिका में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 07, 2025 13:48 IST, Updated : Mar 07, 2025 13:49 IST
केंद्रीय विद्यालय
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय विद्यालय

केवी यानी केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 और बालवाटिका 1 व 3 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक आज सुबह 10 से एक्टिव हुए हैं, ऐसे में जो अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चों को केद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmiision.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लें और अगर बालवाटिका में अपने बच्चे को पढ़ाना है तो batlvatika.kvs.gov.in पर बालवाटिका 1 और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें।

एडमिशन के लिए उम्र सीमा

याद रहे कि केवीएस में कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 को कम से कम 6 साल होनी चाहिए यानी की बच्चे का जन्म 2019 या उससे पहले का होना चाहिए। साथ ही बच्चे की उम्र 8 साल से कम होनी चाहिए। बालवाटिका में एडमिशन के लिए बच्चे का आयु 3 से 4, बालवाटिका 2 के लिए 4 से 5, बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 साल होनी चाहिए।

केवीएस ने बताया है कि स्कूलों में सीटें खाली होने पर ही कक्षा 1 के अतिरिक्त अन्य क्लास में एडमिशन लिया जाएगा। बालवाटिका 2,3 कक्षा दूसरी या इससे ऊपर की कक्षा में खाली सीट होने पर एडमिशन मिलेगा, जिसके लिए 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। अभिभावक आवेदन भरकर संबंधित केवी के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

केवी कक्षा के लिए डायरेक्ट लिंक

बालवाटिका के लिए डायरेक्ट लिंक

महत्वपूर्ण तारीखें

  • कक्षा 1 और बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन- 7 मार्च 2025 सुबह 10 बजे से
  • कक्षा 1 व बालवाटिका 1,3 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 21 मार्च 2025
  • रजिस्टर्ड छात्र की पहली चयनित और वेटलिस्टेड लिस्ट- 25 मार्च (कक्षा-1), बालवाटिका-26 मार्च 2025
  • दूसरी लिस्ट- 2 अप्रैल 2025
  • तीसरी लिस्ट- 7 अप्रैल 2025
  • बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11 छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन (ऑफलाइन मोड)- सीटें खाली होने पर 02 अप्रैल से 11 अप्रैल तक
  • बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे के लिए एडमिशन हेतु पहली प्रोविजनल लिस्ट की घोषणा- 17 अप्रैल
  • बालवाटिका-2 और कक्षा-2 के लिए आगे की एडमिशन- 30 जून
  • केवी छात्रों के लिए- कक्षा 11 में एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन
  • बालवाटिका-2 और कक्षा-2 से आगे (कक्षा 11 छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट (ऑफलाइन मोड)-02 अप्रै- 11 अप्रैल तक

ये भी पढ़ें:

NEET UG 2025: खत्म हो रहे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें किन-किन डाक्यूमेंट की होती है जरूरत
बढ़ा दी गई इस बैंक में भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement