
अगर आप अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से न जाने दें। केवीएस की कक्षा 1 और बालवाटिका 1,3 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज बंद होने वाली थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी नोटिस के जरिए दी गई है, नोटिस में कहा गया कि ऐसे में जो अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चे को केवीएस में पढ़ाना चाहते हैं वे अब 24 मार्च की सुबह 10 बजे तक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर जरूर करवा लें।
नए शेड्यूल के मानें तो ड्रा पहले घोषित 26 मार्च के बजाय अब 28 मार्च को जारी होगा। प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए ड्रा विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय स्लॉट में आयोजित होगा।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए एडमिशन के संबंध में इस कार्यालय के पत्र संख्या दिनांक 05.03.2025 के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि बालवाटिका-1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24.03.2025 (रात 10:00 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, बालवाटिका-I और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी का ड्रा अब 26.03.2025 के बजाय 28.03.2025 को आयोजित किया जाना है, जैसा कि पहले केवीएस (मुख्यालय) पत्र दिनांक 17.03.2025 के माध्यम से सूचित किया गया था।"
क्षेत्रों के लिए तय समय
- मुंबई, गुवाहाटी, सिलचर, तिनसुकिया- सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक
- दिल्ली, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर- सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून- सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक
- आगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची- सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक
- चंडीगढ़, एर्नाकुलम, गुरुग्राम, जयपुर- दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
- चेन्नई, जबलपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना- दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक
आयु सीमा
- बालवाटिका-1 में एडमिशन के लिए छात्रों की आयु न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष होनी जरूरी है।
- बालवाटिका-2 में एडमिशन के लिए छात्रों की आयु न्यूनतम 4 वर्ष और अधिकतम आयु 5 वर्ष होनी चाहिए।
- बालवाटिका 3 में एडमिशन केो लिए छात्रों की आयु न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए।
- वहीं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 6 और अधिकतम आयु 8 वर्ष होनी चाहिए।
जरूरी डाक्यूमेंट
- भारतीय नंबर के साथ एक वैलिड मोबाइल नंबर
- एक वैलिड ईमेल एड्रेस
- केवीएस में एडमिशन चाहने वाले बच्चे का डिजिटल फोटो या स्कैन किया हुआ फोटो (अधिकतम 256KB आकार की JPEG फाइल)
- बच्चे का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी (आकार का JPEG या PDF फ़ाइल)
- यदि आप एससी,एसटी और ओबीसी कैटेगरी से हैं तो जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (आकार का JPEG या PDF फ़ाइल)
- यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
- माता-पिता/दादा-दादी का ट्रांसफर डिटेल जिनके नौकरी संबंधी सर्टिफिकेट का उपयोग आवेदन में किया जाएगा
ये भी पढ़ें:
माता-पिता बच्चों के एडमिशन के समय रहें सावधान, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिस
इस राज्य में बदल दी गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें क्यों और अब क्या है नया शेड्यूल