Karnataka NEET PG Counselling 2023: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण(KEA) की तरफ से आज यानी 20 अगस्त को कर्नाटक नीट पीजी और नीट एमडीएस 2023 के पहले दौर की सीट अलॉटमेंट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीट अलॉटमेंट शेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “उम्मीदवार 22-8-2023 को सुबह 11 बजे से 25-8-2023 को सुबह 11 बजे तक अपने विकल्पों की प्राथमिकता का उपयोग कर सकते हैं”
जानकारी के मुताबिक सीट मैट्रिक्स और फीस स्ट्रक्चर 21 अगस्त को शाम 7 बजे जारी किया जाएगा। विकल्प प्रविष्टि प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त सुबह 11 बजे तक चलेगी। प्रोविजनल मॉक अलॉटमेंट परिणाम 25 अगस्त को रात 8 बजे के बाद घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थी 25 अगस्त से 28 अगस्त तक सुबह 11 बजे तक विकल्प जांच सकते हैं।
NEET PG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 28 अगस्त को रात 8 बजे के बाद जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: क्या होता है रेल फ्रैक्चर? जानें यहां
AIIMS Recruitment: एम्स में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन