Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे भरना है फार्म

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे भरना है फार्म

नवोदय विद्यालय के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय में पढ़ना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 17, 2024 14:03 IST, Updated : Jul 17, 2024 14:20 IST
JNVST Admission 2025
Image Source : FILE PHOTO JNVST Admission 2025

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनसीएसटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 17 जुलाई से शुरू कर दी है। जो छात्र नवोदय में पढ़ना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।

जेएनवीएसटी आवेदन पत्र 2025 भरने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है। एनवीएस आधिकारिक प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा 18 जनवरी और 12 अप्रैल, 2025 को विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी।

JNVST Admission 2025: एलिजिबिलिटी

छात्र JNVST परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की यहां जान लें।

आयु सीमा: एडमिशन के लिए पात्र होने के लिए छात्रों का जन्म 1 मई, 2013 और 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए।

सेशन 2024-25 से पहले कक्षा 5 पास करने वाले या रिपीटर उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए

कम से कम 75% जिले की सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी, जबकि शेष सीटें शहरी और ग्रामीण दोनों उम्मीदवारों के लिए योग्यता के आधार पर खुली रहेंगी।

ग्रामीण कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने सरकारी या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 3, 4 और 5 पूरी की होनी चाहिए। उन्हें उसी जिले में कक्षा 5 भी पूरी करनी चाहिए जहां एडमिशन मांगा जा रहा है।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के उम्मीदवारों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी ग्रामीण स्थिति प्रमाणपत्र प्रदान करना होगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में तीन साल के निवास और अध्ययन की पुष्टि करता हो।

शहरी उम्मीदवारों के लिए

कोई उम्मीदवार जो कक्षा 3, 4 और 5 के सत्र के दौरान एक दिन के लिए भी शहरी क्षेत्र में स्कूल गया हो, उसे शहरी उम्मीदवार के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।

JNVST Admission 2025​: परीक्षा पैटर्न

जेएनवीएसटी चयन परीक्षा में 100 नंबर के कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं और ये टेस्ट दो घंटे तक चलेगी, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, और इसमें केवल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल वाले तीन खंड आते हैं।

मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 सवाल पूछे जाएंगे, जो 50 नंबर के होते हैं और इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

अर्थमेटिक टेस्ट से 20 सवाल पूछे जाते हैं, जो 25 नंबर के  होते हैं और इसके लिए 30 मिनट दिया जाएगा।

लैंग्वेज टेस्ट से 25 नंबर के 20 सवाल आते हैं, इसके लिए भी 30 मिनट का समय दिया जाता है। 

JNVST exam 2025: ऐसे भरें फॉर्म

सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

फिर Click here for Class VI Registration 2024 लिंक पर जाएं
अब क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना है।
फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और मांगी गई फीस जमा करनी है
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

ध्यान रहे कि फोटो, पैरेंट्स के सिग्नेचर, छात्र के सिग्नेचर, आधार कार्ड की डिटेल्स .JPG फॉर्मेट की 10 केबी साइज से ज्यादा न हो।
एक और चीज ध्यान में रखें कि सबमिट की गई सर्टिफिकेट पर छात्र के डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरीफाई हो।

ये भी पढ़ें:

IAS पूजा खेडकर का एक और फर्जीवाड़ा, फेक एड्रेस पर बनवाया था डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement