JNU UG admission 2023: जेएनयू यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए राउंड 1 काउंसलिंग रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की तरफ से आज यानी 8 अगस्त को जेएनयू अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (सीओपी) कार्यक्रमों के लिए पहली मेरिट लिस्ट घोषित की जा सकती है। आवदेन करने वाले उम्मीदवार पहली मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac के माध्यम से देख सकते हैं।
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 8 अगस्त से 11 अगस्त तक पहली लिस्ट की सीटों को लॉक करने के साथ पूर्व-नामांकन पंजीकरण और शुल्क का भुगतान पूरा करना होगा। शेड्यूल के मुताबिक दूसरी मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को जारी की जाएगी। वहीं, एंट्रेंस के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट और अतिरिक्त सीटें 22 अगस्त को जारी की जाएंगी।
ऐसे करेंगे चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर पहली मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आवश्यक हो तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- आखिरी में मेरिट लिस्ट को चेक करें और एक प्रिंट लें।
ये भी पढ़ें: जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है
Independence Day 2023: इस साल हम कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे, 76वां या 77वां? बहुत है कंफ्यूजन