![सांकेतिक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
JNU UG Admission 2023: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक(Graduation) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2023) में उपस्थित हुए और उत्तीर्ण हुए हैं, वे जेएनयू प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जेएनयू यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई को शुरू हुई और 2 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। अन्य विवरणों के साथ प्रवेश और पात्रता मानदंड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जेएनयू ई-प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित हैं। कैंडिडेट्ल नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें JNU UG कोर्सेज में दाखिले के लिए आवदेन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'CUET-UG-2023' लिंक पर क्लिक करें।
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें।
- विवरण की समीक्षा करें और ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और आगे के उपयोग के लिए उसकी प्रति डाउनलोड करें।
डायरेक्ट लिंक से करें JNU UG कोर्से में दाखिला लेने के लिए आवेदन
ये भी पढ़ें: दुनिया के ऐसे देश, जहां नहीं है एक भी पेड़