सरकार में लाखों की संख्या में पद खाली पड़े हैं। मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि व्यय विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2021 तक विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में 9 लाख 79 हजार 327 पद खाली पड़े हैं। इनमें रेलवे में 2.93 लाख पद, रक्षा (सिविल) में 2.64 लाख पद, गृह मामलों में 1.43 लाख पद, डाक में 90,050 पद, राजस्व में 80,243 पद और भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग में 25,934 पद शामिल हैं।
वहीं, दिसंबर 2021 में वित्त मंत्री ने बताया था कि 1 दिसंबर 2021 तक सरकारी बैंकों में कुल 8,05,986 पद मंजूर किए गए हैं, जिसमें से 41,177 बैंक कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं। सेंट्रल यूवनिवर्सिटीज, IIT और IIM जैसे एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में करीब 10,814 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। एक अनुमान के मुताबिक देश के तीनों सेनाओं में तकरीबन 1.25 लाख पद खाली पड़े हैं, जिसे भरने को लेकर कवायद भी चल रही है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जून 2022 को एलान किया था कि 2023 के आखिर तक यानी अगले डेढ़ सालों में केंद्र सरकार विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में खाली पड़े 10 लाख पदों पर लोगों की भर्ती करेगी। दरअसल,PM नरेंद्र मोदी ने खुद डिपार्टमेंट्स में सभी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें- UPSC की कैसे करें तैयारी? क्या होता है परीक्षा का पैटर्न, सफलता के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी
CA Result: जारी हो सकता है कल सीए फाउंडेशन का रिजल्ट, रिलीज होने के बाद ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड