Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. Jharkhand NEET UG counselling के लिए आवदेन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Jharkhand NEET UG counselling के लिए आवदेन शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Jharkhand NEET UG counselling 2023: जेसीईसीईबी की तरफ से राज्य के मेडिकल, डेंटल और आयुर्वेदिक कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 25, 2023 17:59 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Jharkhand NEET UG counselling 2023: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) की तरफ से राज्य के मेडिकल, डेंटल और आयुर्वेदिक कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharखंड.gov.in पर आवेदन करना होगा।

आवदेन शुल्क 

काउंसलिंग के लिए आवदेन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्कोर कार्ड भी  करना होगा अपलोड 
उम्मीदवारों को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ NEET (UG) 2023 स्कोर कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट - jceceb.jharkhand.gov.in पर अपलोड करना होगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के विनियमन में उल्लिखित योग्यता परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में कम से कम 40% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर मौजूद क्लिक फॉर ऑनलाइन सबमिशन jceceb 2023 वाले लिंक पर टैप करें। 
  • इतने करने के बाद एक अगल विंडो खुलेगी
  • इसके बाद आप 'NEET UG-2023 Application for Preparation of State Merit List on the basis of NEET (UG)-2023 Result' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें: कारगिल युद्ध की गाथा, कैसे की थी जंग फतह; पढ़िए ब्रिगेडियर सुधीर सावंत की जुबानी
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement