उत्तर प्रदेश की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (JEECUP) ने अपनी वेबसाइट पर JEECUP काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 7 (स्पेशल राउंड) चॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग में इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे 6 अक्टूबर से पहले ऐसा कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 अक्टूबर, 2024 को जारी किए जाएंगे।
कब होगा वेरीफिकेशन?
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार 8 से 10 अक्टूबर के बीच सीट एक्सेप्टेंस कम काउंसलिंग फीस के लिए अपनी फीस जमा कर सकेंगे। जिला सहायता केंद्रों पर राउंड 7 डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 8 से 10 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। संबंधित संस्थान में एडमिशन फीस जमा करना और पीआई रिपोर्टिंग 8 से 10 अक्टूबर के बीच की जा सकती है। राउंड 7 में एडमिशन सीट विड्रा 10 अक्टूबर को की जाएगी।
JEECUP counselling 2024 round 7: सीट एक्सेप्टेंस फीस
सीट हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 3,000/- रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये का काउंसलिंग फीस देना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को सहायता केंद्रों पर अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन करवाना होगा। उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा के भीतर फीस का भुगतान करना आवश्यक है।
JEECUP counselling 2024: राउंड 7 के लिए विकल्प कैसे भरें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएँ
फिर होमपेज पर 'राउंड 7 (स्पेशल राउंड) JEECUP काउंसलिंग 2024 के लिए विकल्प भरना' लिखे लिंक पर क्लिक करें
अब यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा
अब, काउंसलिंग का नाम, आवेदन संख्या, पासवर्ड, सुरक्षा पिन चुनें और 'साइन इन' पर क्लिक करें
फिर कोर्स, कॉलेज चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए पेज को सेव कर लें।
चॉइस फिलिंग विंडो बंद होने के बाद क्या होगा?
JEECUP के लिए चॉइस फिलिंग विंडो बंद होने के बाद, काउंसिल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर JEECUP काउंसलिंग राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: