Saturday, July 06, 2024
Advertisement

JEECUP 2024 की परीक्षा है करीब, जान लें एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

जिन उम्मीदवारों ने JEECUP परीक्षा के लिए आवेदन किया था उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इसके एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम से अवगत होना बेहद जरूरी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 05, 2024 22:51 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

JEECUP 2024: जो कैंडिडेट्स जेईई JEECUP 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 13 जून से 20 जून 2024 तक जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को भी जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा मे शामिल होंगे उन सभी का इसके एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम से अवगत होना बेहद आवश्यक है। आज हम आपको इस खबर के जरिए  JEECUP 2024 के एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी देंगे। 

JEECUP 2024: क्या है एग्जाम पैटर्न

JEECUP 2024 के एग्जाम पैटर्न को उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकत हैं।  

  • JEECUP 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा(CBT)। 
  • इस परीक्षा के पेपर में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple choice questions-MCQ) शामिल होंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। 
  • इस परीक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स से प्रश्न पूंछे जाएंगे। 
  • केमेस्ट्री और फिजिक्स से कुल 50 प्रश्न, वहीं मैथ्स से 50 प्रश्न होंगे यानी परीक्षा में कुल सवाल 100 होंगे। 

JEECUP 2024: कैसे होगी मार्किंग

परीक्षा चाहे कोई सी भी हो, कैंडिडेट्स के मन में निगेटिव मार्किंग को लेकर प्रश्न रहता ही है। आपको जानकारी दे दें कि JEECUP परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। JEECUP परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। यदि आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो निगेटिव मार्किंग होगी, जिसेक तहत 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे।  परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- ये हैं देश की सबसे कम उम्र की सांसद

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए जान जोखिम में डालकर वेंटिलेशन से कूदते दिखे श्रद्धालु, वीडियो हुआ वायरल
झुंझुनूं साधु डबल मर्डर केस में दो गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement