Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEECUP 2024 Counselling: कॉलेज में रिपोर्ट करने पर किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, राउंड 4 के रिजल्ट जारी

JEECUP 2024 Counselling: कॉलेज में रिपोर्ट करने पर किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, राउंड 4 के रिजल्ट जारी

आज यानी 17 अगस्त को JEECUP 2024 राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करने के किन दस्तावेजों की जरूरत होगी उन सभी की लिस्ट उम्मीदवार नीचे खबर में देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 18, 2024 15:34 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

JEECUP Counselling: जेईईसीयूपी 2024 राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने आज यानी 17 अगस्त को घोषित कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर राउंड 4 के परिणाम को चेक कर सकते हैं। सीट आवंटन परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार JEECUP 2024 राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के पास 22 अगस्त तक फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुनने की सुविधा है। JEECUP 2024 काउंसलिंग तिथियों के अनुसार, जिला सहायता केंद्रों पर राउंड 4 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 से 22 अगस्त के बीच होगा।

JEECUP Counselling 2024: राउंड 4 स्वीकृति शुल्क भुगतान की समय सीमा

JEECUP 2024 राउंड 4 सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 18 से 22 अगस्त के बीच किया जा सकता है। सरकारी, सहायता प्राप्त, पीपीपी पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए JEECUP 2024 ऑनलाइन बैलेंस फीस जमा 22 से 23 अगस्त के बीच की जा सकती है। JEECUP राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट वापसी की समय सीमा 24 अगस्त है।

कॉलेज में रिपोर्ट करने के दौरान किन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यक्ता 

उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करते समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।

  • JEECUP एडमिट कार्ड
  • JEECUP 2024 रैंक कार्ड
  • JEECUP काउंसलिंग आवंटन पत्र
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दो फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • उपर्युक्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी के दो सेट

कैसे करेंगे चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, उम्मीदवार गतिविधि बोर्ड पर जाएं।
  • फिर 'JEECUP काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • इसके बाद JEECUP 2024 राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करके प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- 

रेलवे में निकली पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? जानें

हरियाणा में MBBS और BDS के लिए कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, कितनी हैं सीटें? जानें
India post में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर कितनी मिलती है सैलरी? जानें
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement