Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Mains Exam 2023: JEE Mains की तारीखों से छात्र नाखुश, क्या बदल जाएगी परीक्षा की तारीख?

JEE Mains Exam 2023: JEE Mains की तारीखों से छात्र नाखुश, क्या बदल जाएगी परीक्षा की तारीख?

JEE Mains Exam 2023: जेईई मेन 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) जनवरी और अप्रैल में जेईई मेन 2023 आयोजित करेगी। कई छात्र परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 30, 2022 14:07 IST, Updated : Dec 30, 2022 14:50 IST
जेईई मेन एग्जाम 2023
Image Source : FILE PHOTO जेईई मेन एग्जाम 2023

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main 2023 के लिए पूरा परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि, जेईई मेन 2023 के पहले सत्र की वजह से जेईई के उम्मीदवार नाखुश दिख रहे हैं क्योंकि परीक्षा की तारीख बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकरा रही है। उम्मीदवार सोशल मीडिया पर जेईई के प्रशासन निकाय से जेईई मेन 2023 परीक्षा के पहले सत्र को अप्रैल 2023 तक स्थगित करने का अनुरोध कर रहे हैं।

छात्रों की ऐसी मांगों का प्रमुख कारण यह है कि उन्हें 2 सप्ताह में बोर्ड परीक्षा देनी होगी। वे तनाव में हैं क्योंकि यह उनकी प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखे इस परीक्षा की तारीखों से टकरा सकता है। बता दें कि किसी भी छात्र के एजुकेशनल करियर में बोर्ड परीक्षा समान रूप से महत्वपूर्ण है।

CBSE ने बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल किया जारी

इधर, CBSE ने भी कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का पूरा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दी है। बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। कक्षा 10वीं या सेकेंडरी एग्जाम की डेट शीट 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं या सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। बता दें कि कक्षा 10, 12 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी।

JEE Mains Exam स्थगित होगी?

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक बयान में इस बात जिक्र किया है कि बोर्ड ने जेईई मेन 2023 जैसी परीक्षाओं पर विचार किया है और उसी के मुताबिक डेट शीट तैयार की है। इसलिए, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जेईई मेन्स परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement