Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Mains 2025 के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स, कब है लास्ट डेट?

JEE Mains 2025 के रजिस्ट्रेशन में क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स, कब है लास्ट डेट?

JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, ऐसे में छात्रों के बीच कंफ्यूजन है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2024 16:46 IST
JEE Mains 2025- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA JEE Mains 2025

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम- मेंस 2025 सेशन-1 यानी JEE Mains 2025 Session 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चल रही है। जो छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते हैं वे 22 जनवरी से शुरू होने वाली जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, याद रहे इसमें आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए मात्र 22 दिन का समय है। इस संबंध में, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बुलेटिन के जरिए डाक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं।

कब है लास्ट डेट?

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2025 की अंतिम तारीख 22 नवंबर है। एजेंसी ने आवेदकों को एक ही आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है क्योंकि कई रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी। जेईई मेन शेड्यूल 2025 के अनुसार, परीक्षा सिटी स्लिप जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।

जेईई मेन्स परीक्षा 2025 में दो पेपर होंगे- पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए और पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए होगा। इस वर्ष के विपरीत, 2025 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए जाएंगे।

किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

जेईई मेन आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होंगी।

  • उम्मीदवार की फोटो (हाल की खींची गई फोटो, जिसमें चेहरा साफ-साफ नजर आए, फाइल का नाम फोटोग्राफ रखना न भूलें), 10 केबी से 300 केबी की साइज हो
  • उम्मीदवार के साइन (फाइल का नाम सिग्नेचर रखें और 10 केबी से 50 केबी की फाइल साइज हो)
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट या फिर समकक्ष सर्टिफिकेट (फाइल का नाम क्लास 10 सर्टिफिकेट हो)10-300 केबी
  • PwD/PwBD सर्टिफिकेट (डिस्बिलिटी सर्टिफिकेट) 10-300 केबी फाइल साइज हो

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement