Jee Mains 2024 Session 1 Exam City Slip: जेईई मेंस 2024 सेशन 1 की परीक्षा में शाीमिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Mains 2024 Session 1 की परीक्षा शहर सूची( JEE Mains 2024 Session 1 Exam City Slip) जारी कर दी है। एनटीए ने परीक्षा शहर सूची को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया है। जो उम्मीदवार आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं, वे अब अपने आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं।
नोटिस
एनटीए ने आगामी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2024 सत्र 1 के संबंध में नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक, एनटीए द्वारा जारी एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप अभी केवल बी आर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम के लिए है। नोटिस में कहा गया है, ''बी.आर्क और बी.प्लानिंग (पेपर 2ए और पेपर 2बी) के लिए 24 जनवरी (दूसरी पाली) और बी.ई./बी.टेक((पेपर 1) के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित होगा।"
कैसे करें Jee Mains 2024 Session 1 Exam City Slip को डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद सेशन 1 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड टैब खोलें।
- फिर अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें।
- इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप को चेक करें और डाउनलोड करें।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
एनटीए जेईई मेन्स सत्र 1 के एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा तिथि से ठीक तीन दिन पहले चरणों में जारी करेगा। एडमिट कार्ड में पेपर की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश आदि का उल्लेख होगा।
ये भी पढ़ें- यह कोर्स आपको सबसे कम समय में बना देगा डॉक्टर