JEE Main Session 2 Result: जो उम्मीदवार जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी इधर ध्यान दें। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी NTA जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम जारी कर देगी। एजेंसी परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। हालांकि, इस बात की कोई ऑफशियल जानकारी नहीं है कि परिणाम को कब और किस दिन घोषित किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा फाइनल आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट जारी किया जा चुका है तो ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट जल्द ही और कभी भी घोषित किया जा सकता है। जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को 'जेईई मेन 2024 सत्र 2 परिणाम' पर क्लिक करें
- यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होगी और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को जेईई मेन 2024 सेशन 2 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।
परिणामों के साथ परीक्षण एजेंसी टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपनी निगाहें बनाए रखें।
रिजल्ट के बाद क्या?
जेईई मेन सत्र 2 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को सीएसएबी और जोसा काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण काउंसलिंग तिथियों की घोषणा करेगी।
जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन की परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की को 12 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसके खिलाफ उम्मीदवारों को 14 अप्रैल तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। अब जब परीक्षण एजेंसी ने अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है तो इसके आधार पर जेईई मेन्स 2024 अप्रैल के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- कब हुआ था आजाद भारत का प्रथम चुनाव, किसने दिया था पहला वोट?
क्या आप भी देंगे NEET UG 2024 का एग्जाम? तो इन 5 शानदार टिप्स से कर सकते हैं टॉप का स्कोर