जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 की आंसर-की को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी किया जा चुका है। साथ ही इसके खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो चल रही है जो आज बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जो कैंडडिडेट्स इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द से ऑब्जेक्शन रेज कर दें। ध्यान रहे कि उम्मीदवार आज रात 11.50 तक ऑब्जेक्शन कर दें, इसके बाद यह बंद हो जाएगी।
ऑब्जेक्शन के लिए शुल्क
जेईई मेन 2025 सेशन 2 पेपर 1 की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। ऑब्जेक्शन विंडो समाप्त होने के बाद, विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा करेंगे। यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा, जिसके बाद NTA द्वारा JEE मेन सेशन 2 के परिणाम को जारी किया जाएगा।
कैसे करें ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले आधिकारिक NTA JEE वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, JEE Mains Answer Key 2025 Session 2 आपत्ति विंडो के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें।
- इतना करते ही उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी।
- उत्तर कुंजी की समीक्षा करें और उस उत्तर का चयन करें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं।
- कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।
- आखिरी में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा का आयोजन 2 से 9 अप्रैल तक किया गया था।
ये भी पढ़ें- बुलडोजर की टॉप स्पीड कितनी होती है?